80 वर्ष पूरे कर चुके रिटायर्ड शिक्षक नवाजे

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

डा. वाईएस परमार विवि के सेवानिवृत्त अध्यापकों की वेलफेयर सोयायटी ने मनाया स्थापना दिवस

नौणी (सोलन) –डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापकों की वेलफेयर सोयायटी द्वारा अपना 12वां स्थापन दिवस मनाया । इसमें 80 वर्ष की आयु पार कर चुके चार सदस्यों डा. सुरेश तिवारी, डा. विधी सिंह कंवर, डा. एनपी सिंह एवं केडी वाली को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष डा. आरसी गर्ग ने इन चारों सदस्यों को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने इन सदस्यों द्वारा अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अध्यापन क्षेत्र के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नौणी विवि के कुलपति डा. परविंदर कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्राध्यापकों को 80 वर्ष की आयू पूर्ण करने पर बधाई दी। साथ ही उनकी दीर्घ आयु की कामना की। वेलफेयर सोसायटी के सचिव डा. चेत सिंह तोमर ने संस्था द्वारा सेवानिवृत्त प्राध्यापकों के लिए किए वाले विभिन्न कार्योंं की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। उन्होंने कहा कि विवि के प्रशासनिक भवन में एक कमरा रिटायर्ड अध्यापकों व वैज्ञानिकों के लिए रखा जाए, ताकि उन्हें प्रशासनिक कार्य में कोई परेशानी न हो।  इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह कार्यक्रम नौणी विवि में करवाया जाएगा। वेलफेयर सोसायटी के उपप्रधान डा. सतपाल सिंह गुलेरिया ने समारोह के अंत में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। समारोह में डा. एसके शर्मा, डा. रामेश्वर सिंह रत्न, केएन शर्मा, डा. रमेश चंद, डा. जगमोहन सिंह, हरपाल राणा, जितेंद्र गुप्ता, बृज बिहारी कौशल, यशपाल शर्मा, बीएन कोरला, ओपी सांवर, ओम प्रकाश शर्मा, सत्यव्रत भारद्वाज, वाईएस नेगी, श्रवण देव भारद्वाज, प्रेमराज, कृष्ण कुमार जिंदल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, दिवाकर त्रिपाठी, वीएस मेहता, अशोक वर्मा, डीएस कायथ, केडी वर्मा, एसके नायर, एनके गुप्ता, पीएस ठाकुर, लक्ष्मी नंद भारद्वाज सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App