90 में विधायक 84 करोड़पति

By: Oct 26th, 2019 12:02 am

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स का हरियाणा पर खुलासा

चंडीगढ़ – चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने अपने एक विश्लेषण में बताया है कि हरियाणा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार निवर्तमान विधानसभा में 90 में से 75 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक थी। इसका अर्थ है कि करोड़पति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में प्रति मौजूदा विधायकों की संपत्ति का औसत 18.29 करोड़ रुपए है, जबकि 2014 में यह 12.97 करोड़ रुपये था। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, बीजेपी के 40 में से 37 विधायक और कांग्रेस के 31 में से 29 विधायक करोड़पति हैं। दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के 10 विधायक सबसे अमीर हैं, जिनकी औसत संपत्ति 25.26 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट के अनुसार 57 विधायकों की उम्र 41 से 50 वर्ष के बीच है, 62 विधायकों के पास स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री है। रिपोर्ट के अनुसार 90 विधायकों में से 12 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं, जबकि निवर्तमान विधानसभा में ऐसे विधायकों की संख्या नौ है। इसके अनुसार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों में से चार कांग्रेस से, दो बीजेपी से और एक जेजेपी से हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App