अख्तर बोले, बाज आ जा भज्जी
दूसरे बेटे के जन्म पर हरभजन ने कहा था, कम नहीं हुई स्पीड
नई दिल्ली – पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनन हरभजन सिंह को नसीहत दी है कि वह बाज आ जाएं। दरअसल हरभजन ने शोएब की स्पीड को लेकर ट्विटर पर थोड़े मजे लिए थे। इसके बाद अख्तर ने भी उनके इस मजाक पर अपना एक ट्विस्टर फेंका है। दरअसल हाल ही में शोएब ने अपने दूसरे बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी और फैन्स से उसके लिए दुआएं मांगी थी। शोएब हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। शोएब अख्तर को बधाई देते हुए टर्बनेटर नाम से मशहूर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस तेज गेंदबाज को बधाई देते हुए लिखा था कि बधाई हो शोएब अख्तर, भगवान का आशीर्वाद उस पर रहे। स्पीड कम नहीं हुई भाई और इसके बाद भज्जी ने इस ट्वीट पर दो मजाकिया इमोजी भी बनाए। इसके बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस ने भज्जी के इस ट्वीट को खुशी से स्वीकार करते हुए उन्हें नसीहत भी दे डाली। अख्तर ने भज्जी को जवाब देते हुए लिखा कि हाहाहा… भज्जी बाज आ जा। शोएब के इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है।