आज भारत आएंगे प्रिंस चार्ल्स
नई दिल्ली – ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को अपनी दसवीं भारत यात्रा पर यहां आ रहे हैं। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। श्री चार्ल्स अपनी इस दो दिवसीय यात्रा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वह जलवायु परिवर्तन और स्थायी वित्तीय व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्री चार्ल्स, गुरु नानक की 550 वीं जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा भी जाएंगे। ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार, इस यात्रा से ब्रिटेन-भारत के संबंधों को और मजबूती मिलेगी।