आयशर चैंप्स ने जीता रितीश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

By: Nov 4th, 2019 12:28 am

परवाणू –आयशर स्कूल द्वारा रितीश मेमोरियल क्रिकेट कप के माध्यम से टेलेंट को आगे बढ़ाने के प्रयास के लिए स्कूल प्रबंधन के प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। रितीश स्कूल का उभरता हुआ क्रिकेटर था जिसके जाने से एक खिलाड़ी को खोने का अत्यंत दुख है। उक्त कथन आयशर स्कूल परवाणू में रितीश मेमोरियल क्रिकेट कप के समापन समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहे। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर, स्कूल प्रिंसीपल दीपक सिंघी, स्कूल स्टाफ व  बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे।  इस अवसर पर अंडर-12 फाइनल मैच में आयशर चैंप्स वर्सेस आयशर वारियर के खेल का लोगों ने लुत्फ उठाया। फाइनल मैच में आयशर चैंप्स ने आयशर वारियर को पटकनी दे विजेता बनने का गौरव हासिल किया। मुख्यातिथि डा. राजीव सहजल ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम आयशर चैंप्स, उपविजेता आयशर वारियर, टूर्नामेंट की वरिष्ठ वर्ग में अंडर-14 क्रिकेट टीम आयशर  स्ट्राइकर ने आयशर थंडर को टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। साथ ही आशीष बाबा को बेस्ट बैट्समैन, निखिल कुमार को बेस्ट बॉलर, रिषभ यादव व लवली को क्रमशः पर्पल ब्लू केप देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App