कैंब्रिज स्कूल में कैरियर पर टिप्स
कुल्लू –कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल के लिए कैरियर काऊंसलिंग का आयोजन किया गया। कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के 300 विद्यार्थियों को उत्कर्ष कपूर ने कैरियर सबंधी टिप्स बच्चों को दिए। उन्होनें बच्चों को कक्षा दसवीं के उपरान्त विषय चयन संबंधी जानकारी प्रदान की और कहा कि उनके लिए मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स तथा आर्टस विषयों में क्या संभावनाए हैं तथा वह उन विषय का चयन सही तरीके से कर सकते हैं। उत्कर्ष कपूर ने बच्चों को बताया कि जिन विषयों का चयन उन्होंने जमा एक और जमा दो में किया था उनके उपरांत वे कौन-कौन सी विभिन्न कोर्स भारतवर्ष तथा विदेशों में किन-किन संस्थानों में संपूर्ण कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों के भविष्य में उनके विषय से सबंधित रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें स्कूल के वरिष्ठ अध्यापकगण व प्रधानाचार्य सुधा महाजन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उत्कर्ष कपूर को धन्यवाद दिया। और कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी विद्यालय में करवाएं जाए ताकि बच्चों का स्वर्णिम विकास हो सके।