क्लीनिकल इंस्टेब्लिशमेंट बिल के विरोध में आईएमए
नंगल –पंजाब सरकार द्वारा प्रस्तावित क्लीनिकल इंस्टेब्लिशमेंट बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) नंगल व श्रीआंनदपुर साहिब इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह से मिल कर इस बिल के विरोध में अपना विरोध दर्ज करवाते हुए एक मांग पत्र भी सौंपा। इस मौके पर डा. वीके शर्मा, डा. अशोक शर्मा, डा. बीएस शेरगिल, डा. अरुण जैन, डा. संजीव कपूर, डा. टीबी सिंह, डा.पलविंदरजीत सिंह कंग, डा.सौरभ शर्मा, डा.विशाल सिंगला, डा. भारत जसवाल व डा.रणवीर सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने राणा केपी सिंह से अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उक्त बिल को पारित्त न करवाने हेतु गुहार लगाई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने उक्त प्रतिनिधि मंडल की बात को ध्यान से सुनने के उपरांत आश्वासन दिया कि वह जरूर यह मामला पंजाब के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे।