खड़ी कार से दे मारी बाइक
चांगर कालोनी में नशे में दुत्त बाइकर की करतूत, चालान कटा
सुंदरनगर –रविवार देर शाम नशे में धुत बाइक सवार ने चांगर कालोनी में एक खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का टायर फट गया और एक्सेल टूट गया। वहीं बाइक (एचपी 31 सी 4443) का हैंडल व गियर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि हेलमेट डाले होने के चलते बाइक सवार बीबीएमबी कर्मी विजय पुत्र स्वर्गीय सूरज मनी निवासी नई कालोनी को मामूली चोटें आई हैं। बाइक सवार के पास कोई लाइसेंस भी नहीं पाया गया। मामले की सूचना बीएसएल थाना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने युवक का एल्को सेंसर टेस्ट किया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर युवक का चालान काट कर कोर्ट को प्रेषित करने की कार्रवाई की। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन मालिकों में समझौता होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मामले की पुष्टि डीएसपी गुरबचन सिंह ने की है।