चरस के साथ पकडे़ युवक-युवती
कुल्लू – जिला कुल्लू की जरी पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान हैदराबाद के युवक और युवती को चरस संग दबोचा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मंगलवार को जरी पुलिस चौकी की पुलिस टीम जरी-मणिकर्ण मार्ग पर स्थित जैंलनाला के पास नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान कसोल की तरफ से एक युवक और युवती पैदल आ रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 501 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद आमिर निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है। वहीं, 25 वर्षीय युवती भी हैदराबाद की ही है। एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।