पांव फिसलने से नाले में गिरी महिला, मौत
गोहर –गोहर उपमंडल के अंतर्गत पोखरी गांव में एक महिला की पांव फिसलने से मौत हो गई। प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को फौरी राहत के रूप मे दस हजार रुपए की सहायता राशि वितरित कर दी गई है। संबंधित पटवारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि राधा देवी पत्नी दया राम निवासी गांव पोखरी डाकघर घाट बुधवार प्रातः करीब सात बजे घर से थोड़ी दूर घास काटने गई। इसी बीच अचानक पांव फिसलने से वह करीब 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।