प्याज के बढ़ते दाम
-राजेश कुमार चौहान, जालंधर
बढ़ती महंगाई ने तो मध्यम और गरीब वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है। सब्जियों की शान समझे जाने वाला प्याज कभी-कभी महंगाई का लाल रूप दिखाकर आम जनता की आंखों में जबरदस्त आंसू ला देता है। अब एक बार फिर से देश के कुछ राज्यों में प्याज की कीमतों में उछाल आ गया है। कृषि प्रधान देश में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी और किसानों की दयनीय दशा सचमुच शर्मनाक और निंदनीय है।