मान गए मुख्यमंत्री जयराम की दरियादिली, हर कोई कह रहा अरे वाह।
सीएम जयराम ठाकुर कितने दरियादिल हैं, इस बात को ऊना में पढ़ रही जरूरतमंद लवली कुमारी ही बता सकती है। दरअसल मुख्यमंत्री साहब नर्सिंग का कोर्स करने वाली लवली कुमारी के लिए मसीहा बन कर आए हैं। लवली हिम कैप्स नर्सिंग कालेज बढेडा जिला ऊना में बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। पिता का साया सर से उठ चुका है। अब मां ही मेहनत मजदूरी करके इस बच्ची की पढ़ाई करवा रही है। वहीं, छात्रा बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखती है। सीएम जयराम ठाकुर जब हिमकैप्स संस्थान बढेडा में आए थे, तो इस छात्रा नेे अपनी परिवारिक स्थिति को उनके सामने रखा था। और फिर क्या था, इस छात्रा के रुंधे गले से की गई बात सुनकर सीएम साहब का दिल पसीज गया। उसी समय सीएम जयराम ठाकुर ने संस्थान से फीस का ब्योरा मांग लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले को दिव्य हिमाचल ने भी प्रमुखता से उठाया था। और अब खुशी की बात यह है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब छात्रा लवली को 50 हजार रूपए की राशि फीस के लिए जारी की है। साहब द्वारा की गई इस मानवीयता पर संस्थान ने सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है।