रोड्रिग्ज-मंधाना के धमाके से जीता भारत

By: Nov 8th, 2019 12:06 am

तीसरे वनडे में छह विकेट से हराया वेस्टइंडीज, 2-1 से कब्जाई सीरीज, स्मृति प्लेयर ऑफ दि मैच

नार्थ साउथ – जेमिमा रोड्रिग्ज(69) और स्मृति मंधाना (74) के अर्द्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 47 गेंदें शेष रहते छह विकेट से जीत अपने नाम कर ली। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीत ली है। वेस्टइंडीज ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 194 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय महिलाओं ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने बढि़या शुरुआत की और रोड्रिग्ज तथा मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 141 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया। रोड्रिग्ज ने 92 गेंदों में छह चौके लगाकर 69 रन और मंधाना ने 63 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 74 रन की पारी खेली।  पूनम राउत ने 24 और कप्तान मिताली राज ने 20 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। मैथ्यूज ने विंडीज के लिए 27 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मैच में अर्द्धशतक लगाने वाली मंधाना प्लेयर ऑफ दि मैच रहीं, जबकि विंडीज कप्तान स्टेफनी को प्लेयर ऑफ दि सीरीज चुना गया। दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की ट््वेंटी-20 सीरीज़ खेली जाएगी।

मंधाना के सबसे तेज 2000 रन

नार्थ साउंड – स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के अर्द्धशतकों की मदद से भारतीय महिला टीम ने निर्णायक तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर शृंखला 2-1 से जीत ली। मंधाना ने 63 गेंद में 74 रन बनाए और रोड्रिग्ज के साथ 141 रन की साझेदारी की।  इसके साथ ही मंधाना वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 51वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही मंधाना सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी भी बन गई हैं। अपनी पारी के दौरान मंधाना एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App