अंडमान निकोबार में लगेगी अंकित की किक

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

 गोरखुवाला स्कूल का फुटबाल खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल में करेगा हिमाचल का प्रतिनिधित्व,बढ़ाया प्रदेश का मान

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के गोरखुवाला स्कूल के छात्र अंकित का फुटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अब हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिरमौर का अंकित अंडमान निकोबार में नेशनल चैंपियनशिप में अपनी किक आजमाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य वीके राघव, डीपीई सुषमा रानी और पीईटी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि गत माह कांगड़ा जिला के गूगलारा में संपन्न हुई अंडर-19 छात्रों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंे अंकित ने जिला सिरमौर की टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके बाद उसकी नेशनल के लिए सिलेक्शन हुई है। अंकित के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिलेक्शन से पूरे गिरिपार क्षेत्र व गोरखुवाला पंचायत में खुशी व उत्साह का माहौल है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 नवंबर से छह दिसंबर, 2019 तक पोर्ट ब्लेयर के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आयोजित होगी। पीईटी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि अंकित लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व फुटबाल खेल में करेगा। पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो कि राजस्थान में हुई थी में अंकित ने अंडर-19 हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था। अंकित प्लस टू आर्ट्स का छात्र है और बहुत ही गरीब परिवार से है। उसके पिता रामपाल मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करते हैं। अंकित गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में 13 से 16 नवंबर, 2019 तक प्रशिक्षण कैंप में भाग लेगा। एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप चौधरी व समस्त एसएमसी सदस्यों व स्टाफ ने अंकित का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन होने पर माता-पिता व शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों को विशेष बधाई दी। एसएमसी अध्यक्ष ने बताया कि डेढ़ वर्षों से गोरखुवाला स्कूल ने लगातार खेल के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिसके लिए प्रिंसीपल विजय कुमार राघव व पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है। कविता शर्मा लेक्चरर, कविता गर्ग, अंजलि गुप्ता, ज्योति चौधरी, वंदना शर्मा, रेणु गोस्वामी, संतोष लेक्चरर, मोनिका, विनोद, नीलम, सुपरिटेंडेंट सेमवाल, मिथिलेश शर्मा आदि ने भी अंकित को बधाई देते हुए नेशनल के लिए शुभकामनाएं प्रदान की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App