अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले से देव पालकियों की विदाई

By: Nov 13th, 2019 12:05 am

सीएम ने किया छह दिवसीय आयोजन का समापन, पोलिथीन मुक्त सिरमौर योजना शुरू

श्रीरेणुकाजी – छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भगवान परशुराम तथा माता श्रीरेणुकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा देव विदाई शोभा यात्रा में भाग लिया। साथ ही भगवान परशुराम की पालकी को रवाना किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व श्रीरेणुका विकास बोर्ड की ओर से उपायुक्त सिरमौर डा. राजकृष्ण परूथी ने मुख्यमंत्री को रेणु मंच पर भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा, हिमाचली टोपी व शॉल से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति का मुख्य अंग हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए इसे संरक्षित करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम की सराहना विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं।  जनमंच कार्यक्रम में अब तक 35 हजार मामले निपटाए जा चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा हेल्पलाइन 1100 भी राज्य के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का भी स्वागत किया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को बहुत बढि़या रिस्पांस प्राप्त हुआ है और प्रधानमंत्री ने मीट के दौरान निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने ददाहू में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल का शुभारंभ किया। इस मंडल के खुलने से क्षेत्र की 23 पंचायतों के लगभग 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने शिरगुलधार तथा नाहन तहसील के गांवों के लिए 3.60 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा जिला को पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए आरंभ की गई पोलिथीन मुक्त सिरमौर योजना का शुभारंभ किया। साथ ही किंकरी देवी पर्यावरण पुरस्कार योजना का भी शुभारंभ किया। इस पुरस्कार के तहत प्रथम विजेता को एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा, जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले व्यक्ति व संस्था को 75 हजार व 55 हजार रुपए का नकद पुरस्कार रखा गया है।

इन्होंने भरी हाजिरी

सांसद सुरेश कश्यप, स्थानीय विधायक विनय कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, महासचिव चंद्रमोहन ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी के अतिरिक्त कई गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App