अंबाला में प्याज 40 रुपए किलो

By: Nov 9th, 2019 12:03 am

लोकल फसल आने से घटे दाम, शहर की मंडियों में पहुंची राजस्थान की खेप

अंबाला – मंहगाई के इस दौर में जहां रोजाना खाने-पीने की वस्तुओं के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं, वही दूसरी ओर अंबाला में प्याज के दाम एक बार फिर ओहंदे मुंह गिरते नजर आ रहे हैं। सरकार ने जब से प्याज के आयात को मंजूरी दी है, अंबाला में प्याज के दाम गिरने शुरू हो गए हैं। अंबाला छावनी मार्किट कमेटी के रजिस्टरों के अनुसार प्याज का थोक मूल्य 40 रुपए से लेकर 45 रुपए तक है। अंबाला की मंडियों में राजस्थान और नासिक का प्याज आने के साथ-साथ अब हरा प्याज भी आना शुरू हो गया है। आढ़तियों का कहना है कि प्याज के घटते दाम लोकल फसल का आना भी एक सबसे बड़ा कारण है। वहीं मार्किट कमेटी के ऑक्शन रिकॉर्डर तिलक राज ने बताया कि शुक्रवार को अंबाला छावनी की होलसेल सब्जी मंडी में प्याज 40 से लेकर 45 रुपए तक किलो बिका। उन्होंने यह भी बताया कि टमाटर के दाम इन दिनों 30 से लेकर 33 रुपए किलो तक हैं, क्योंकि अम्बाला में नासिक व हिमाचल से ही टमाटर आ रहा है। वहीं आढ़तियों का कहना है कि आने वाले समय में टमाटर के दाम बढ़ेंगे। हिमाचल में हुई बर्फबारी के कारण वहां से टमाटर आने थोड़ी देरी होगी। इसी के चलते एक बार फिर टमाटर का मूल्य तेज होगा। छावनी सब्जी मंडी में लहुसन के दाम आज भी 150 रुपए से लेकर 160 रुपए प्रति किलो रहे जबकि अदरक के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली। लगभग एक सप्ताह पहले 80 से लेकर 100 रुपए किलो तक बिकने वाला अदरक आज 50 से लेकर 60 रुपए प्रति किलो तक बिका। सब्जियों के दाम कम होने से लोगों ने राहत महसूस की। गोभी तथा मूली का थोक मूल्य इन दिनों 4 रुपये प्रति किलो है, जबकि शिमला मिर्च 30 से लेकर 35 रुपए प्रति किलो तथा सरसों, पालक आदि 5 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। आलू के दाम में भी काफी गिरावट देखी जा रही है। पहाड़ी आलू होलसेल सब्जी मंडी में 15 रुपए किलो तो सामान्य आलू 8 से 12 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App