अगले साल से यूनिवर्सल कार्टन

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

रतनाड़ी में बोले नरेंद्र बरागटा, नारकंडा से हाटू मंदिर के लिए बनेगा रोप-वे

शिमला –प्रदेश की जयराम सरकार अगले साल से सेब बागबानों को राहत देने के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू करेगी। जुब्बल-कोटखाई के रतनाड़ी ग्रीन हाउस स्कूल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है, जिसके चलते शिमला के नारकंडा से हाटू मंदिर तक रोप-वे की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे धार्मिक आस्था के साथ-साथ जिला शिमला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में एक करोड़ रुपए की लागत से 40 ट्रांसफार्म लगाए जाएंगे, जिसमें से 12 ट्रांसफार्म इस क्षेत्र में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बागबानी को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सल कार्टन के लिए सरकार द्वारा टीमें बनाई जाएंगी, जो गांव-गांव में जाकर लोगों से यूनिवर्सल कार्टन के लागू करने के लिए विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सचेतक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, जिसके पश्चात् स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गई। इस अवसर पर उन्होंने वर्षभर की गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत रतनाड़ी के सभागार में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App