अग्रसेन विश्वविद्यालय में कानूनी जागरूकता विषय पर कार्यशाला

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

 बीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ  लॉ एवं हिमाचल प्रदेश महिला आयोग शिमला द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महिलाओं से संबंधित विषयों पर कानूनी एवं सामान्य जागरूकता विषय पर चर्चा हुई। इस महत्त्वपूर्ण विषय पर आयोजित कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि व एएसपी बद्दी नरेश कुमार शर्मा, विधि अधिकारी अनुज कुमार वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की । इस दौरान स्कूल ऑफ  लॉ की निदेशक डा. ऋचा ने कार्यशाला के मुख्य विषय पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.) आरके गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का विधिवत अभिनंदन किया। कुलपति प्रो.(डा.) आरके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कानूनी जागरूकता का काफी अभाव है, ऐसे में हिमाचल प्रदेश महिला आयोग एवं अन्य सामाजिक संगठनों को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर ने महिलाओं की मदद के लिए उपलब्ध विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को अपने परिवार व समाज में इन कानूनों की जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि एएसपी बद्दी नरेश कुमार शर्मा ने अपनी उद्बोधन में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई विभिन्न महिला हैल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे महिलाएं इन हैल्पलाइन न बरों से सहायता प्राप्त कर सकती है। विधि अधिकारी अनुज कुमार वर्मा ने हिमाचल प्रदेश महिला आयोग के गठन, उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली के बारें विस्तार से बताया।  कार्यशाला के समापन पर प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच सकारात्मक करनी चाहिए, महिला व पुरूष दोनों ही समाज के अनिवार्य अंग है। इस अवसर पर सभी स्कूलों के निदेशकों और विद्यार्थीं उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App