अतुल के भाषण पर सब फिदा

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

बिलासपुर –युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर द्वारा एक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता देश देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान व सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मुख्य विषय था। प्रतियोगिता में बिलासपर जिला के विभिन्न विकास खंडों के महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने चंद्र शेखर आजाद व भगत सिंह जैसे शूरवीरों का उदाहरण देकर युवाओं को प्रोत्साहित किया व अपने राष्ट्र के लिए एक सच्चा देशभक्त बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम बिलासपुर कालेज के प्राचार्य रामकृष्ण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि प्रो. मीना वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मुख्यातिथि नेे अपने संबोधन में युवाओं को संदेश दिया की आज के युवा वर्ग बहुत तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं तथा युवा वर्ग को खोखला कर रहे हैं। हमें युवाओं को इस दलदल से समय रहते बाहर निकालना होगा। कार्यक्रम में निर्णायक दल की भूमिका सेवानिवृत्त उपनिदेशक (शिक्षा) सुशील पुंडीर, साहित्यकार कुलदीप चंदेल व प्रो. अंजु शर्मा ने निभाई, जबकि मंच संचालन प्रो. अपर्णा शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में अतुल जरयाल ने प्रथम, वंदना ने द्वितीय व वैशाली तृतीय तृतीय स्थान हासिल किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की तरफ से प्रथम स्थान पर रहे अतुल को पांच हजार, द्वितीय स्थान पर रही वंदना को 2000 व तृतीय स्थान पर रही वैशाली को 1000 रुपए की राशि से नवाजा गया। साथ ही प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App