अनुच्छेद 370: अंतिम सुनवाई 10 दिसंबर से होगी शुरू

By: Nov 14th, 2019 3:14 pm

उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी किए जाने को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं की अंतिम सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख तय की है।न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और उससे उपजी परिस्थितियों को लेकर दायर याचिकाओं की अंतिम सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की।याचिकाकार्ताओं का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद घाटी में संचार और अन्य प्रतिबंध जारी है। अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इस मामले में 22 नवंबर को जवाबी हलफनामा दाखिल करे।सुनवाई के दौरान वकील मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनकी याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दायर नहीं किया है। तब अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सभी याचिकाओं का जवाब केंद्र सरकार के हलफनामे में दायर किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App