अनुराग जी स्पष्ट करें, हमीरपुर में रेल आएगी या नहीं

By: Nov 22nd, 2019 12:20 am

हमीरपुर – केंद्रीय वित्त एवं कोपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर क्या आप अब जनता को बताएंगे कि जिस हमीरपुर रेल लाइन का राग आप वर्ष 2008 से अलाप रहे हैं उसकी स्थिति जनता के बीच स्पष्ट करें कि रेल आएगी कि नहीं। यह सवाल सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने गुरुवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद एवं केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से पूछा है। विधायक ने कहा कि अब कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार को पचास फीसदी शेयरिंग करनी पड़ेगी। राणा ने कहा कि अब जबकि प्रदेश पहले से कर्ज के बोझ में डूबा है वो पचास फीसदी खर्च कहां से वहन करेगा। उन्होंने अनुराग ठाकुर को कहा है कि अब तो बहाना नहीं चलना चाहिए, क्योंकि अब तो वे खजाने के बिलकुल पास हैं। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद को कहा है कि अगर वह रेल लाने में असमर्थ हैं, तो जनता से माफी मांग लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App