अपने ही गांव में टोल टैक्स

By: Nov 21st, 2019 12:22 am

टोल प्लाजा के विरोध में उतरे ग्रामीण, डाहलुनाला में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को बताई दिक्कत

पतलीकूहल – टोल प्लाजा डोहलुनाला के विरोध में आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के लोग अब एक साथ विरोध पर उतर आए हैं। वहीं, कई संगठनों ने भी ग्रामीणों के साथ शामिल होकर विरोध करना शुरू कर दिया है। टोल प्लाजा के विषय में हो रहे विरोध को लेकर बुधवार को प्रदेश के वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से डोहलुनाला में मिले। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं, उझी घाटी के स्थानीय निवासियों राकेश ठाकुर, वीर सिंह ठाकुर, नितीश उपाध्याय, सुनील कपूर, अमित शर्मा, संजय अंगरूप, सुरेंद्र भोला, शशि, हीरा लाल बिभू, कुशाल, तनु आदि का कहना है कि हर दिन किसी न किसी काम से कुल्लू या रायसन जाना पड़ता है। मगर, टोल प्लाजा लगने की वजह से अपने ही क्षेत्र गांव में पैसे देने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक यह टोल प्लाजा मनाली से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर लगना चाहिए था। क्योंकि मनाली से आगे बीआरओ की सड़क शुरू होती है। इस हिसाब से यह टोल यहां पर गलत लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर सभी ग्रामीण मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी मिले हैं और उन्हें इस टोल प्लाजा से संबंधित आ रही समस्या के बारे में अवगत करवाया है। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस का समाधान किया जाएगा।

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अग्निकांड पीडि़तों को सौंपी फौरी राहत

पतलीकूहल।  ग्राम पंचायत मंडलगढ़ के अंतर्गत गांव चिड़यागी (सलींगचा) अग्निपीडि़त परिवार वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मिला। बता दें कि हाल ही में यहां पर आगजनी की घटना पेश आई थी। काष्ठकुणी शैली से निर्मित घर में तीन परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इस घर में जय चंद, प्रेम चंद व ठाकर पुत्र रूप दास अपने परिवार सहित रहते थे। आग लगने की सूचना मिलते ही फलाइन धारा, सलिंगचा, खड़ीहार के लोग मदद के लिए पहुंचे थे। इस आग कि घटना से परिवार को 45 से 50 लाख का नुकसान हुआ है। इसी संदर्भ में बुधवार को वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे।   मंत्री ने फौरी राहत देते हुए 193462 रुपए का चेक परिवार को दिया। टैक्सी यूनियन और जीप यूनियन मनाली द्वारा भी पांच-पांच हजार के चेक परिवार को दिए गए। मंत्री ने कहा कि आगे भी प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा मनाली मंडल के महामंत्री ठाकुर दास, देवेंद्र ठाकुर मनाली मंडल महामंत्री, बालमुकुंद राणा जिला महामंत्री, छविंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App