अब अमरीकी सेब खाएगा हिमाचल

By: Nov 13th, 2019 12:35 am

यूएसए से लौटे विशेषज्ञ रूट स्टॉक पर देंगे रिपोर्ट, बागबानी विभाग विकसित करेगा विदेशी पौध

शिमला – इटली की जगह अमरीका से सेब के पौधों के आयात की कवायद तेज हो गई है। सरकार ने चार विशेषज्ञों की टीम को अमरीका भेजा था, जो वहां से जांच कर लौट आई है। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट विभाग के माध्यम से सरकार को सौंपेगी, जिसके बाद तय होगा कि अमरीका में कहां से हिमाचल के लिए सेब के पौधे लाए जाएंगे। अमरीका से लाए जाने वाले रूट स्टॉक को यहां पर बागबानी विभाग अपनी नर्सरी में डवलप करेगा और इनको विकसित करने के बाद इन्हें बागवानों को यहीं से वितरित किया जाएगा। बता दें कि विभाग ने विश्व बैंक पोषित बागवानी विकास प्रोजेक्ट के तहत अपने उद्यानों व विभाग की नर्सरियों में सेब के आयातित पौधों को तैयार करने की योजना बनाई है। फल संतति एवं प्रजनन उद्यानों में आयातित पौधों को तैयार कर बागबानों को दिया जाएगा। विभाग की योजना के मुताबिक 2023 के बाद प्रोजेक्ट के तहत विदेशों से सेब के पौधे आयात नहीं होंगे। इस दौरान आयातित पौधों को विभागीय उद्यानों व नर्सरियों में तैयार कर बागबानों को दिया जाएगा।  अमरीका से सेब का रूट रूटॉक खरीदने पर इस बारे में अंतिम फैसला लेने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ चर्चा होगी। वर्ल्ड बैंक के 1100 करोड़ के बागबानी विकास प्रोजेक्ट के तहत विभाग ने पहले इटली से सेब के पौधे आयात कर बागबानों को दिए थे। विभाग के प्रदेश में 94 फल संतति एवं प्रजनन उद्यान तथा नर्सरियां हैं। इनका कुल क्षेत्रफल करीब 1394 एकड़ है। विभाग विदेशों से आयातित सेब व अन्य फलों के पौधों को इन उद्यानों व नर्सरियों में रोप कर उनकी नई पौध तैयार करेगा। इसके बाद उन्हें बागबानों को वितरित किया जाएगा। विदेशों से आयातित पौधों के मुकाबले प्रदेश के उद्यानों व नर्सरियों में तैयार पौधे सस्ते भी होंगे। गौर हो कि पहले इटली के पौधे लाए गए थे, मगर इनमें से बड़ी संख्या में पौधे सड़े हुए पाए गए। वहीं, निर्धारित समय पर नहीं आने के चलते इनका सरवाइवल रेट भी ज्यादा नहीं था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App