अब बदलेगी निहारी-बरठीं सड़क की तस्वीर

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

 ’दिव्य हिमाचल‘में खबर छपते ही विभाग ने काम किया शुरू, लोगों को जल्द मिलेगी राहत

घुमारवीं –‘दिव्य हिमाचल‘ में खबर छपने से आखिरकार लंबे अरसे व काफी जद्योजहद के बाद निहारी-बरठीं सड़क पर दोबारा काम शुरू हो गया। जिससे सफर के लिए खतरनाक हो चुकी सड़क की हालत सुधरने लगी है। सड़क की हालत सुधरने के बाद करीब आठ पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। जबकि वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जिससे इस सड़क से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों को उखड़ी टायरिंग व गड्ढों से शीघ्र राहत मिलेगी।  जानकारी के मुताबिक खस्ताहाल हो चुकी निहारी-बरठीं सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया था। सड़क की हालत सुधारने के लिए इस पर टायरिंग की थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह उखड़ गई थी। जिससे सड़क की हालत अधिक दयनीय हो गई। उबड़-खाबड़ हो चुकी इस सड़क पर गड्ढों की भरमार थी। खस्ताहाल हो चुकी सड़क पर कई दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। सड़क की खस्ताहालत होने से वाहनों के कलपुर्जे टूट रहे थे। जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा था। दस मिनट के सफर में आधा घंटा लग रहा था। धूल उड़कर लोगों की दुकानों व सड़क के किनारे बने मकानों में घुस रही थी। जिससे इस सड़क से लाभान्वित होने वाली पंचायतों के लोगों व दुकानदारों को काफी मुश्किल हो गई थी। लेकिन, सड़क का काम शुरू नहीं हो रहा था। जिसके कारण वाहन चालकों, लोगों व दुकानदारों को दिक्कतें बढ़ती ही जा रही थी। सड़क की दोबारा मरम्मत के लिए इलाके के लोगों ने भी कई बार आवाज बुलंद की। सड़कों पर उतरने के लिए चेताया था। मु यमंत्री हेल्पलाइन 1100 नंबर पर भी शिकायतें की थी। काफी अरसा बीत जाने के बाद आखिरकार इस सड़क पर दोबारा काम शुरू हो गया है। जिससे सड़क से लाभान्वित होने वाली पंचायतों के लोगों व वाहन चालकों को शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद है। उधर, लोक निर्माण विभाग भराड़ी के सहायक अभियंता ई. शशिकांत  ने बताया कि निहारी-बरठीं पर काम शुरू कर दिया है। जिससे लोगों व वाहन चालकों को राहत मिलेगी। 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App