अब साध्वी प्रज्ञा ने बापू के हत्यारे नाथूराम गोड्से को संसद में भी बताया देशभक्त

By: Nov 27th, 2019 7:17 pm

नई दिल्ली  – भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर बापू के हत्यारे नाथूराम गोड्से को ‘देशभक्त’ करार दिया है। इस बार उन्होंने संसद में यह बात कही। प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एक बहस के दौरान गोड्से को देशभक्त बताया, जिसपर विपक्षी सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया। बता दें कि ऐसे ही एक बयान की वजह से पीएम मोदी को कहना पड़ा था कि वह प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।

ए. राजा को टोकते हुए गोड्से को बताया देशभक्त
लोकसभा में जब एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए. राजा गोड्से के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया। बीजेपी सांसद ने कहा, ‘आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते।’

एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान राजा कर रहे थे गोड्से का जिक्र
राजा ने कहा कि गोड्से ने खुद कबूला था कि 32 सालों से उसने गांधी के खिलाफ रंजिश पाल रखी थी और आखिरकार उसने उनकी हत्या का फैसला किया। राजा ने कहा कि गोड्से ने गांधी की हत्या इसलिए की कि वह एक खास विचारधारा को मानता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App