अब स्वास्थ्य बीमा बदलने पर मेडिकल जांच जरूरी नहीं

नई दिल्ली  – स्वास्थ्य बीमा की पुरानी पॉलिसी आपको पसंद नहीं आ रही है तो उस कंपनी की दूसरी पॉलिसी में उसे आसानी से बदलवा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य जांच भी जरूरी नहीं होगी। बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को जारी अपने ताजा दिशा-निर्देश में बीमा यह बात कही है। स्वास्थ्य बीमा और साधारण बीमा कंपनियों को जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी बीमाधारक ने यदि फैमिली फ्लॉटर प्लान ले रखा है और वह कंपनी की दूसरी व्यक्तिगत पॉलिसी में उसे बदलवाना चहता है, तो बिना शर्तों के साथ इसका भी विकल्प मिलेगा। दिशा-निर्देश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी चार साल पुरानी होने पर कोई बीमाधारक दूसरी पॉलिसी में बदलवाना चाहेगा, तो कंपनियां स्वास्थ्य जांच के लिए मजबूर नहीं कर सकती हैं। हालांकि, पॉलिसी चार साल से कम की है तो स्वास्थ्य जांच का विकल्प कंपनियां दे सकती हैं।