अमरावती-फेस तीन से हटाया अतिक्रमण

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

प्रशासन ने की कार्रवाई, सड़क पर हुए अवैध कब्जे से वाहन चालकों व पैदल चलने वाले को झेलनी पड़ रही थी दिक्कतें

बद्दी –औद्योगिक कस्बे बद्दी की दो बड़ी रिहायशी कालोनियों को जोड़ने वाले अमरावती-फेस तीन पर लंबे समय से हुए अतिक्रमण को बुधवार को प्रशासन ने विशेष मुहिम के तहत हटाया। दरअसल सड़क पर हुए कब्जे से यह रोड पिछले एक साल से वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने लायक भी नहीं बचा था। फेस तीन हिमुडा कालोनी से शुरू होकर यह रोड अमरावती कालोनी को जोड़ता है। इस पूरे एक किमी रोड पर दोनो ओर लोगों ने कोठियां तो बना ली थी लेकिन रैंप बनाकर अपना सारा गंदा पानी सड़क पर छोड़ रखा था। इसके कारण सड़क टूट जाती थी और दलदल बन जाता था। आज नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम अमरावती कालोनी रोड पहुंची जिसमें मजिस्ट्रेट प्रशांत देष्टा व तहसीलदार मुकेश शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे थे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ न हो इसलिए वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन ने दो मशीनें लगाकर एक सिरे से रैंप तोड़ने का काम शुरू किया तो पूरे बद्दी के लोगों ने इसका स्वागत करते हुए नप का देर से उठाया गया उचित कदम करार दिया। नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा व कार्यकारी अधिकारी रणवीर वर्मा ने कहा कि हमने लोगों को नौ माह का समय दिया जब उन्होंने स्वयं अवैध रैंप नहीं हटाए तो हमें यह कार्रवाई करनी पड़ी। मौके पर उपस्थित एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि यह काम लोगों की भलाई के लिए किया गया है ताकि स्थानीय निवासी और बाहर से आने वाले लोग बद्दी शहर का सुंदर वातावरण महसूस कर सके।  वहीं दूसरी ओर बद्दी सुधार सभा के अध्यक्ष संजीव कौशल, फेस तीन सोसायटी के प्रधान सुरेश शर्मा, हरिओम योगा सोसायटी के प्रधान डा श्रीकांत शर्मा, महामंत्री कुलवीर आर्य, बद्दी विकास मंच के अध्यक्ष बेअंत सिंह ठाकुर ने नगर परिषद व प्रशासन के रैंप तोड़ने के कदम को सराहनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में जारी रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App