अमृतसर के खालसा कालेज में वर्कशाप

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

अमृतसर। खालसा कालेज के कम्प्यूटर विभाग में टेक इरा कम्प्यूटर सोसायटी की ओर से डिवेलपिंग एडवांस एप्लिकेशन यूजिंग पाइथन लेंगुएंज पर एक दिवसीय वर्कशॉप करवाई गई। कालेज प्रिंसीपल डा. महल सिंह के सहयोग के फलस्वरूप करवाई गई इस वर्कशॉप को वीएमएम इंस्टीटच्यूट के सीओओ शलिंदरपाल सिंह ने पेश किया। इस अवसर पर प्रिंसीपल की ओर से डा. एमएस बतरा व टेक इरा सोसायटी के कन्वीनर प्रो. हरभजन सिंह ने आए हुए मेहमानों का लिविंग प्लांट देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा. बतरा ने वर्कशॉप को करवाने पर कम्प्यूटर साइंस विभाग की प्रशंसा की। इस वर्कशॉप का महत्त्व प्रोग्रामिंग भाषा पाइथन में अपने प्रेक्टिल स्किल को निखारना था। इस वर्कशॉप के अवसर पर प्रो.सुखविंदर कौर, डा. मनी अरोड़ा व अन्य स्टाफ  सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App