अमृतसर-मनाली रूट का भगवान ही मालिक

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

नूरपुर – प्रदेश में लंबी दूरी के सफर के लिए भरोसेमंद माने जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें प्रदेश की जनता के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।  एचआरटीसी के पठानकोट डिपो की मनाली-अमृतसर रूट पर रात को चलने वाली बस पिछले तीन दिनों में बीच रास्ते में ही दम तोड़ती रही है। इससे जहां सवारियां परेशान हो रही है। वहीं, रास्ते में इस रूट पर चलने वाली इस बस से सफर करने वाले लोगों के समय पर घर न पहुंचने से उनके परिजन भी परेशान हो रहे हैं। बुधवार रात्रि भी लगातार तीसरे दिन यह बस 32 मील के पास दम तोड़ गई। लगातार दवाब के बावजूद पठानकोट डिपो इस रूट पर खटारा बसें भेज रहा है। आपको बता दें कि निगम के पठानकोट डिपो की बस तीन नवंबर को अपने निर्धारित रूट रात्रि के दौरान चली और जसूर के पास क्रॉस टूटने से खराब हो गई। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर ने खराब बस के स्थान पर दूसरी बस का बंदोबस्त कर निर्धारित रूट के लिए रवानगी की। इस दौरान यह बस अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे लेट चली। इसी तरह सोमवार को इसी डिपो की बस जौंटा में खराब हो गई जो कि पठानकोट से मनाली के लिए चली थी। इसी दौरान भी सवारियों को परेशान होना पड़ा। बस ड्राइवर ने लिफ्ट लेकर नूरपुर पहुंच कर निगम की दूसरी बस की व्यवस्था की । इस दौरान भी सफर कर रहे लोग लगभग पौने दो घंटे लेट हुए।  बुधवार को उक्त रूट पर चली बस 32 मील में खराब हो गई, जिससे फिर इस बस में सफर कर रहे लोग परेशान हुए। उल्लेखनीय है कि निगम के पठानकोट डिपो में चल रही ज्यादातर बसों की हालत खस्ता हो चुकी है। अपनी निर्धारित समयावधि को पूरा कर चुकी बसों को भी लंबे रूटों पर भेज जा रहा है । ऐसे में इस डिपो की रात्रि के दौरान चलने वाली बसों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इस बारे में पठानकोट डिपो के आरएम शुगल ने बताया कि डिपो में पुरानी बसों की वजह से यह समस्या आ रही है और उनका प्रयास है कि यह समस्या जल्द दूर हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App