अर्जुन अवार्डी अजय ठाकुर एट वर्क

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट में बतौर डीएसपी दे रहे सेवाएं, सुरक्षा का जिम्मा संभाला

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश के अर्जुन अवार्डी एवं कबड्डी टीम इंडिया के कैप्टन एचपी पुलिस में डीएसपी अजय ठाकुर भी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में व्यवस्था संभालने के लिए विशेष रूप से धर्मशाला पहुंचे हैं। डीएसपी अजय ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभाला हुआ है। इसके अलावा भी हिमाचल प्रदेश पुलिस के खिलाडि़यों को विशेष रूप से धर्मशाला में बुलाया गया है। इसके चलते कई खिलाडि़यों को अपने कैंप भी आगे खिसकाने पड़े हैं। अजय ठाकुर के अलावा अन्य पुरुष व महिला खिलाडि़यों को भी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य निवेशकों की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने की ड्यूटी लगी है। गुरुवार को इन्वेस्टर मीट के उद्घाटन मौके पर डीएसपी अजय ठाकुर शहर की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक का जिम्मा संभालते हुए नजर आए। गौरलतब है कि अजय ठाकुर एशियन कबड्डी गोल्ड मेडलिस्ट टीम में भी भाग ले रहे हैं। साथ ही मौजूदा समय में भारतीय कबड्डी टीम की कप्तानी की बागडोर भी संभाल रहे हैं। इसके साथ ही प्रो कबड्डी के भी स्टार रेडर व कैप्टन तमिल तलाइबाज में भी जबरदस्त कमाल करके दिखाते हैं। हाल ही में अजय ठाकुर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App