अर्पित शर्मा को बेस्ट स्टूडेंट का खिताब

मतियाना – तहसील ठियोग की ग्राम पंचायत क्यारा के आर्यन पब्लिक स्कूल क्यारा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक राज्य विद्युत बोर्ड (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त की। समारोह में सेवानिवृत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरेश शर्मा भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। स्कूल के प्रबंधक राकेश शर्मा व स्कूल प्रबधन समिति द्वारा मुख्यातिथि का फूलमालाओं से स्वागत कर बैज लगाकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सीताराम शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सबके सामने रखी जिसमें साल भर की गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे मे उल्लेख किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें पहाड़ी,पंजाबी, हिंदी गानों पर नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यअतिथि अनुराग पराशर ने सफल आयोजन के लिये स्कूल प्रबधन को बधाई दी तथा शिक्षा सहित हर क्षेत्र में बच्चों द्वारा प्राप्त की गइ उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की। मुख्यअतिथि द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट स्टूडेंट का खिताब अर्पित शर्मा, बैस्ट डांसर अनुज तथा बैस्ट एथलीट का खिताब गौरव को प्रदान किया गया। स्कूल के प्रबंधक राकेश शर्मा व स्कूल प्रबधन समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य का समारोह मे शामिल होने के लिये आभार व्यक्त किया और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने के लिये प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों तथा बच्चों को बधाइ दी। इस अवसर पर एसडीओ विद्युत बोर्ड मतियाना जीडी शर्मा, पूर्व बीपीओ कंपिला कैंथला, जदूण, सिंहल, क्यारा पंचायत प्रतिनिधि, मंथन साहित्य मंच कुमारसैन संयोजक हितेद्र शर्मा, जेई विद्युत गीता राम, सहित स्थानीय लोग ,अभीभावक, स्कूली शिक्षक तथा बच्चे मौजूद रहे।