अलवर के प्याज की मंडियों में आवक शुरु

By: Nov 11th, 2019 12:42 pm
 

राजस्थान के अलवर जिले की मंडियों में प्याज की आवक शुरू हो गई है और प्याज के ऊंचे भावों के चलते किसानों के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आ रहे हैं।हालांकि नई प्याज के बाजार में आने पर इसके भाव में शीघ्र कमी आने की संभावना है। फिलहाल व्यापारियों के अलावा सरकारी एजेंसी नेफेड भी प्याज खरीद रही है इससे किसानों को सीधा पैसा मिलेगा। अलवर की मंडी में नई प्याज आने का सिलसिला करीब दो महीने तक चलेगा और वर्तमान में करीब चालीस से पचास हजार प्याज के कट्टे प्रतिदिन मंडी में आ रहे हैं।
मंडी में थोक भाव में ही प्याज 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं। प्याज के भाव को लेकर परेशान किसान इस बार इसके भावों को लेकर खुश हैं। अलवर के समीप वजीरका निवासी किसान जाकिर ने बताया कि एक बीघा प्याज बोने में करीब चालीस हजार रुपए का खर्च आता है लेकिन इस बार भाव अच्छे होने से करीब एक बीघा का प्याज अस्सी नब्बे हजार में बिक रहा है। हालांकि इस बार प्याज में रोग लगने से प्याज के उत्पादन में भी असर पड़ा है। प्याज उत्पादक किसान जाकिर ने बताया कि एक बीघा में करीब 80 से 90 कट्टे प्याज पैदा हो जाते थे लेकिन इस बार 40 से 50 कट्टे ही फसल तैयार हुई है।इसी तरह खरेटा गांव निवासी प्याज उत्पादक तैयब ने बताया कि प्याज के भाव को लेकर खुश हैं और बरसात नहीं होने से प्याज के उत्पादन पर फर्क पड़ा है। इधर प्याज के व्यापारी अभय सैनी उर्फ पप्पू भाई ने बताया कि प्याज के भाव को लेकर किसानों में खुशी के भाव हैं। वर्तमान में पंद्रह सौ रुपए से लेकर बाईस सौ रुपए मन के भाव से प्याज बिक रही है। प्याज जिस क्वालिटी की होती है भाव उसी तरह तय होते हैं। सरकारी एजेंसी नेफेड भी प्याज खरीद रही है जिससे किसानों को यह उम्मीद रहती है कि भाव को लेकर शोषण नहीं होगा और इससे पैसा सीधा किसान के खाते में जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App