अल्प अवधि कोर्स कर नौकरी का प्राप्त करें युवा

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

मंडी –हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में अल्पावधि प्रशिक्षण के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एचपी केबीएन के जिला ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर सुनील तोमर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी (ग्रेड-ए) में चलाए जा रहे।  अल्प अवधि कोर्स, जिनमें ऑटो सर्विस टेक्निशियन, (लेवल-4) वेल्डिंग एंड क्वालिटी टेक्नीशियन, स्विंग मशीन आपरेटर, ऑटो सर्विस टेक्निशियन (लेवल-3) फिटर (मैकेनिकल असेंबली), डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, टेक्निशियन  इन एयर कंडिशनिंग, फिटर (फैब्रिकेशन) प्लंबर व ड्राइविंग के बारे में बताया कि इन विभिन्न व्यवसायों के अनुसार घंटों के हिसाब से यह कोर्सं निःशुल्क करवाए जाएंगे। इन कोर्स का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं व अकुशल कारीगरों को कुशल बनाना तथा व्यवसाय से संबंधित उन युवाओं को रोजगार प्रदान करवाना है, जिससे बेरोजगार युवा इस देश की प्रगति में अपना सहयोग कर सकें तथा अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सके। इन अल्प अवधि प्रशिक्षण के  बारे में इस संस्थान के समूह अनुदेशक लता देवी ने प्रशिक्षणार्थियों  को  बताया कि इन ट्रेनिंग के क्या लाभ है और प्रशिक्षणार्थी को कैसे मल्टीस्किल बनाया जाए। इसके ऊपर विस्तार से अपने विचार प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा किए। इससे पूर्व संस्थान के समूह अनुदेशक भीम दास  द्वारा गेस्ट ऑफ  ऑर्नर मोमेंटो देकर सुनील तोमर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  संस्थान के अनुदेशक रक्षा देवी, नवीन कुमार, दिनेश कुमार, खेम सिंह, नीरज अवस्थी, हरीश कुमार, कुंज बिहारी, रविंद्र नायक, जगमोहन उपस्थित रहे। उधर, ईं. शिवेंद्र डोगर, प्रधानाचार्य  आईटीआई मंडी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ  से आईटीआई प्रशिक्षुओं को कोर्स से संबंधित जानकारी दी गई। युवा अल्प अवधि कोर्स का लाभ उठा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App