अवैध खनन… पांच टिप्परों के चालान

हरोली –ऊना में हो रहे अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन के बाद अब वन विभाग का चाबुक चला है। वन विभाग की टीम ने डीएफओ मृत्यजंय माधव व एसीएफ राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पोलियां में अवैध खनन व ओवरलोडिंग होने पर पांच टिप्परों के चालान काटे हैं, जिनसे मौके पर ही 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इनमें से केवल एक टिप्पर चालक के पास ही एम-फार्म पाया गया। जबकि चार अन्य टिप्पर बिना एम-फार्म के ही रेत को पंजाब ले जा रहे थे। पांचों वाहन चालक रामपुर पुल के समीप स्वां नदी में लगे एक डंप से रेत लेकर पंजाब की तरफ जा रहे थे। पोलियां से होते हुए ये वाहन पंजाब में घुसने थे कि डीएफओ ऊना की टीम ने पंजाब की सीमा के साथ सटे गांव पोलियां में ही इन वाहनों के चालान काटकर 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। अवैध खनन पर वन विभाग की इस कार्रवाई से खननकारियों में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि हरोली क्षेत्र की स्वां नदी में अवैध खनन का धंधा खूब जोरों पर है। रोजाना दर्जनों ओवर लोडेड टिप्पर हरोली-पालकवाह-पोलियां से होते हुए पंजाब में प्रवेश करते हैं। ओवरलोडिंग वाहनों ने हरोली-जेजों-माहिलपुर सड़क को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया है। वहीं, खननकारी जेसीबी मशीनों से स्वां नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। डीएफओ मृत्युजंय माधव ने कहा कि स्वां नदी में अवैध खनन को बर्दाश्त नही किया जाएगा। पोलियां में रेत से भरे पांच टिप्परों के चालान काटे गए, जिनसे मौके पर ही 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।