अवैध खनन… पांच वाहनों के काटे चालान, ठोंका जुर्माना

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

हरोली –अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ हरोली पुलिस की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। अवैध खनन करने पर बुधवार तड़के एसएचओ हरोली रमन चौधरी की टीम ने पांच वाहनों के चालान काटे। जिनसे मौका पर ही 40 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। दो दिन में हरोली में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए 14 चालान काटे हैं। इनसे एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया। एसएचओ रमन चौधरी ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जो कि भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रोजाना रेत से भरे ओवरलोडेड टिप्पर क्षेत्र की सड़कों से होते हुए पंजाब में घुस रहे हैं। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनन पट्टा धारकों व क्रशर उद्योग के मालिकों को चेतावनी दी है कि किसी भी वाहन को ओवरलोड न करें और नियमों के तहत ही खनन करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App