आईईसी यूनिवर्सिटी ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

बद्दी – अटल शिक्षा नगर कालूझिंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा गुरुद्वारा करणपुर साहिब में निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आईईसी यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विक्रम बिश्नोई, डा. चांदनी, डा. वसुधा ने विभिन्न फिजियोथेरेपी तकनीकों का उपयोग करके 55 से अधिक रोगियों का इलाज किया। इस एकदिवसीय चिकित्सा शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा कमर दर्द, घुटना दर्द, कन्धा दर्द व जकड़न, कुल्हा दर्द, मांसपेसियों के दर्द, कोहनी का दर्द, बच्चों में पोलियो, गर्दन न संभाल पाना, सेरिब्रल पल्सी, लकवा, हाथ पैरों में सुन्नपन, शारीरिक एवं मानसिक विकलांगता, स्पॉन्डिलाइटिस आदि रोगों की निशुल्क जांच व फिजियोथेरेपी की गई। इस अवसर पर फिजियोथेरेपी विभाग के प्रशिक्षु छात्र भी उपस्थित रहे। आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अभय कुमार ने बताया कि इस निशुल्क शिविर का उद्देश्य जरुरतमंद लोगों तक फिजियोथेरेपी सुविधा पहुंचाना और आम जनता को लाभान्वित करना रहा। उन्होंने बताया कि आईईसी विवि समय-समय पर इस प्रकार के निशुल्क शिविरों का आयोजन करता रहता है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App