आईटीआई चौक पर खुला श्री बुटीक

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

बिलासपुर डिजाइनर कपड़ों का शौक रखने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। शहर के आईटीआई चौक के समीप फैशन डिजाइन कपड़ों और एक्सेसरीज से लैस श्री बुटीक खुल गई है। इसका शुभारंभ सेवानिवृत्त हैडमास्टर मस्तराम सोनी व उनकी पत्नी रक्षा सोनी ने रिब्बन काटकर किया। श्री बुटीक की एमडी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां खास डिजाइनड कपड़ों के साथ नई-नई एवं बेहतरीन साडि़यों की विशाल रेंज के साथ लंहगा चोली व कुर्ते इत्यादि की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। सर्टिग्स, डिजाइनर साड़ी, लहंगा, सूट की भी विभिन्न वैरायटी पेश की गई है। ग्राहकों की पसंद उनकी संतुष्टी के संग यहां से शॉपिंग पर आफर एवं उपहार भी मिल रहे हैं। यह स्कीम सीमित समय तक ही दी जा रही है। अनुपम अग्रवाल ने बताया कि फैशन डिजाइन सांस्कृतिक और सामाजिक व्यवहार से प्रभावित होते हैं। श्री बुटीक में फैशन डिजाइनर कपड़े और उपसाधन डिजाइन करने में विभिन्न तरीकों से काम किया जा रहा है। शादी, विवाह के कपड़े, दुल्हन का सेट, लहंगा, पार्टी वियर साडि़यां, डिजानइनर ब्लाउज सभी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा वेडिंग ड्रेसेज की भी भारी रेंज यहां पेश की गई है। यहां हर वैरायटी के कपड़े किफायती कीमतों पर मिल जाते हैं। बहरहाल फैशन वर्ल्ड में धाक जमाने के लिए खुली श्री बुटीक न केवल बिलासपुर बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों के बीच एक अलग पहचान बनाएगी। कुल मिलाकर, महिलाओं और लड़कियों के लिए यह बुटीक बेस्ट है। त्योहार हो या कोई फंक्शन हर मौके पर श्री बुटीक में खास डिजाइनर कपड़े खरीदे जा सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App