आईटी स्टॉक्स की कमजोरी के कारण लाल निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 87 अंक टूटा, निफ्टी 11950 के नीचे

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी सत्र के कारोबार की कमजोर शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61.84 अंक (0.15%) की गिरावट के साथ 40,513.33 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.10 अंक (0.01%) टूटकर 11,967.30 अंक पर खुला। सुबह 9:35 बजे सेंसेक्स के 14 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि शेष 17 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। उस वक्त निफ्टी के 23 शेयर हरे निशान में थे जबकि शेष 27 शेयरों के भाव गिर चुके थे।सेंसेक्स पर जिन शेयरों के भाव चढ़े थे, उनमें सन फार्मा 3.09%, एनटीपीसी 2.56%, पावरग्रिड 2.33%, यस बैंक 1.71%, रिलायंस 1.40%, आईटीसी 1.08%, ओएनजीसी 0.76%, वेदांता 0.68%, एचडीएफसी 0.42%, इंडसइंड बैंक 0.36%, मारुति 0.12%, ऐक्सिस बैंक 0.05% और बजाज फाइनैंस 0.02% मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी पर सन फार्मा के शेयर 3.25%, एनटीपीसी के 2.43%, पावरग्रिड के 1.96%, यस बैंक के 1.79%, रिलायंस के 1.48%, आईटीसी के 1.14%, ओएनजीसी के 0.76%, कोल इंडिया के 0.74%, वेदांता के 0.61% जबकि नस्ले इंडिया के शेयर 0.56% तक महंगे हो गए।9:41 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों की कीमत घटी, उनमें इन्फोसिस (2.95%), टीसीएस (1.77%), टेक महिंद्रा (1.65%), एचसीएल टेक (1.49%), भारती एयरटेल (1.18%), हिंदुस्तान लीवर (1%), टाटा मोटर्स (0.88%), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.86%) जबकि बजाज ऑटो (0.72%) शामिल हैं। उधर, निफ्टी पर इन्फ्राटेल के शेयर 3.35%, इन्फोसिस के 2.94%, टेक महिंद्रा के 1.68%, टीसीएस के 1.67%, यूपीएल के 1.54%, विप्रो के 1.49%, भारती एयरटेल के 1.35%, टाइटन के 1.24% और आइशर मोटर्स के शेयर 1.09% कमजोर हो चुके थे।9:45 बजे निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा छोड़कर सारे निफ्टी सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में जा चुके थे। निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा 2.04% की गिरावट आई थी। तब तक सेंसेक्स 86.54 अंक (0.21%) जबकि निफ्टी 27.15 अंक (0.23%) टूटकर क्रमशः 40,488.63 और 11,941.25 अंक पर आ चुका था।