आईपीएल में 10 के बजाय 9 टीमों पर विचार कर रहा बोर्ड, गुजरात की हो सकती है फ्रैंचाइजी

By: Nov 21st, 2019 11:09 am

फाइलइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अगले साल से 9 टीमें खेल सकती हैं। बीसीसीआई की 2020 से दो नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर की योजना फिलहाल नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड अगले साल की शुरुआत में सिर्फ एक नई फ्रैंचाइजी लाना चाहता है।

2022 तक 9 टीमें
आईपीएल में 10 टीमों के बजाय, साल 2022 तक सिर्फ 9 ही टीमें हो सकती हैं। इसका बड़ा कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास इस समय 90 से अधिक मैचों की मेजबानी करने के लिए विंडो की कमी है। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के कारण, बीसीसीसीआई की ओर से 9 टीमों के आईपीएल टूर्नमेंट को अनुमित मिलेगी जिसमें कुल 76 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए मौजूदा विंडो को बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा, ‘जब तक कोई नया एफटीपी 2023 में नहीं आ जाता, तब तक नौ टीमें ही अच्छी तरह टूर्नमेंट में खेल सकती हैं।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App