आग लगने से 22 लाख राख

By: Nov 13th, 2019 12:02 am

उत्तराखंड के बजौऊ गांव का मामला, घटना में बुजुर्ग झुलसा

विकासनगर – कालसी ब्लॉक की खत पंजगांव के बजौऊ गांव में सोमवार देर शाम को बिजली के शॉट सर्किट होने से एक ग्रामीण के दो मंजिला मकान में आग लग गई। बता दें कि यह आग पड़ोस के एक अन्य ग्रामीण के मकान में भी पहुंच गई। जिससे पड़ोस के मकान का भी काफी हिस्सा जलकर राख हो गया। उधर आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग भी बुरी तरह झुलस गये। जिन्हे गंभीर हालत में देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कालसी ब्लॉक के बिजौऊ गांव में सोमवार देर शाम अचानक बिजली का शॉट सर्किट होने के कारण बलवीर सिंह पुत्र दीवान सिंह के दो मंजिला मकान में आग लग गई। रात में तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती गई। किसी तरह बलवीर सिंह के परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकलकर जान बचाई। इस दौरान आग तेजी से फैलती गई। आस पड़ोस व गांव के लोगों ने एकत्रित होकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। आग तेजी से फैलते हुए पड़ोस में आनंद सिंह के मकान तक पहुंच गई, जिससे आनंद सिंह के मकान का एक हिस्सा भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान 75 वर्षीय बुजुर्ग टीकम सिंह पुत्र नंदासिंह बुरी तरह से झुलस गए। राजस्व उपनिरीक्षक प्यारेलाल शर्मा और जियालाल ने बताया कि बलवीर सिंह का करीब बीस लाख रुपए और आनंदसिंह के मकान में आग लगने से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App