आजादी के 72 साल बाद भी लेच पंचायत गुलाम

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

राख – मैहला विकास खंड की दूरस्थ लेच पंचायत आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाई है। सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। आपातकाल में स्थिति ओर भी बदत्तर हो जाती है जब मरीज को पालकी में डालकर उपचार के लिए मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। कई मर्तबा समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच राह में दम तोड़ जाते हैं। ग्रामीणों की सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग पर राजनेताओं की ओर से सिवाय आश्वासनों के कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। इसके अलावा पंचायत को शेष विश्व से जोड़ने वाले लकड़ी के पुल की हालत भी काफी खराब हो चुकी है। ग्रामीण हरि सिंह, हरनाम, दिनेश, जगदीश, नरूद व जरमो का कहना है कि लेच पंचायत के लोगों का सडक सुविधा से जुड़ने का अभी तक सपना साकार नहीं हो पाया है। सड़क न होने से पंचायत विकास की दौड में काफी पिछडकर रह गई है। उन्होंने बताया कि सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग पर राजनेताओं की ओर से महज कोरे आश्वासन ही हासिल हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क न होने से ग्रामीण रोजाना कई किलोमीटर का पैदल सफर कर रहे हैं। सड़क निर्माण की कवायद महज सर्वे तक ही सिमटकर रह गई है। उन्होंने सरकार व लोक निर्माण विभाग से जल्द कागजी औपचारिकताएं पूरी कर सडक निर्माण का कार्य जल्द आरंभ कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App