आज देर रात या कल पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा: NCP

By: Nov 22nd, 2019 6:23 pm

नई दिल्ली/मुंबई – शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह में महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही हैं। NCP प्रवक्ता नवाब मलिक ने गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि तीनों पार्टियां पांच साल सरकार चलाने को प्राथमिकता देंगी। मलिक ने आगे कहा, ‘आज शाम में तीनों पार्टियों के नेता मिल रहे हैं। वे सभी पॉइंट्स पर अंतिम फैसला लेंगे। इसके बाद हम देर रात या शनिवार सुबह में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।’ उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री पद शिवसेना को ही मिलेगा। उन रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर जिसमें कहा जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी में सीएम पद ढाई-ढाई साल तक शेयर किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि पार्टियों के लिए यह मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं है। मलिक ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार पांच साल तक चले, लोगों की भावनाओं का सम्मान हो… हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द सरकार बनाने की है।’ आपको बता दें कि आज सुबह से ही महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर प्रक्रिया तेज है, जिसके नतीजे आए करीब एक महीने होने वाले हैं। बीजेपी के साथ शिवसेना के तीन दशक पुराना संबंध तोड़ने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। मसला सीएम की पोस्ट को लेकर फंसा था, जिस पर बीजेपी ने साफ कर दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद शेयर नहीं करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App