आज बिजली बंद  

धर्मशाला। विद्युत उपमंडल-दो धर्मशाला के सहायक कार्यकारी अभियंता अमर सिंह कपूर ने बताया कि 11 केवी दाड़ी फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। आवश्यक रखरखाव के कारण फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों दाड़ी, आईटीआई, लोअर एवं अपर बड़ोल, हब्बड़, रेनबो, भटेहड़, पास्सू, मनेड, कनेड, सुक्कड़ तथा साथ लगते क्षेत्रों में 27 व 28 नवंबर को प्रातः नौ से सायं पांच बजे या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

पंचरुखी ।  विद्युत बोर्ड पंचरुखी के तहत 27 व 28 नवंबर को मझेरणा व रक्कड़ फीडर के तहत बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सजंय मेहरा ने कहा कि बिजली लाइनों की मरमत व रखरखाव के चलते 27 नवबंर को मझेरणा फीडर के तहत व्याड़ा, नरेलु, मिरगन, छांवा, जनेहड़, बड़करी, मछुई, लोअर रजोट, सगुर नोन व  टिक्करी में तथा 28 नवंबर को रक्कड़ अनुभाग के तहत जनेहड़, सगुर व टिक्करी आदि गांवों में बिजली बाधित रहेगी । बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी ।