आज से बिजली बंद

शिमला। राजधानी शिमला के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार व बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बोर्ड सर्दियों से पूर्व बिजली लाइनों के मरम्मत कार्य पर जुटा है। छह नवंबर को मंत्रियों के घरों के समीप बेनमोर में एलटी लाइन का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। विद्युत उपमंडल छोटा शिमला के सहायक अभियंता ने बताया कि एलटी लाइन के मरम्मत कार्य के चलते बेनमोर व आसपास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति बुधवार को बाधित रहेगी। सिटी विद्युत उपमंडल ईदगाह के सहायक अभियंता ने जानकारी दी है कि आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते रॉयल ऑक अपार्टमेंट, स्नोव्यू व अप्पर फिंगास्क सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। उन्होंने बताया कि सब डिवीजन के तहत लाइनों का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते उक्त क्षेत्रों में पांच व छह नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य मौसम की अनुकूल परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।

शिमला। राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी विद्युत मंडल नं-2 अश्वनी खड्ड के तहत कुसुम्पटी, जुन्गा, पंथाघाटी, कोटी, क्वालग और आईपीएच क्वालग में जरूरी रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते छह नवंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।