आज सौंपी जाएगी शिक्षिका की मौत की रिपोर्ट

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

जांच पूरी; उपायुक्त को सौंपेगा स्वास्थ्य विभाग, निजी अस्पताल में हुई थी मौत

हमीरपुर –जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई महिला की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट बुधवार को उपायुक्त हमीरपुर को सौंपेगा। पिछले तीन सप्ताह से अपने स्तर पर जांच में जुटे स्वास्थ्य विभाग ने मामले में कई तथ्य जुटाए हैं। हालांकि रिपोर्ट से संबंधित किसी बात का खुलासा स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर नहीं कर रहा। उपायुक्त हमीरपुर को रिपोर्ट सौंपने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट कंपाइल कर ली है। सूत्रों की मानें तो यह जांच रिपोर्ट विभाग सीधे उपायुक्त के हाथ में ही सौंपेगा। रिपोर्ट को काफी कांफीडेंशियल बताया जा रहा है। यही कारण है कि मंगलवार को रिपोर्ट उपायुक्त को नहीं सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को  ही रिपोर्ट सौंप देना चाहता था, लेकिन उपायुक्त किसी कार्य में व्यस्तता के चलते आफिस में नहीं थे। ऐसे में विभाग अब बुधवार के दिन रिपोर्ट सौंपने जा रहा है। बता दें कि ब्राहलड़ी की शिक्षिका अमिता शर्मा पत्नी अरुण शर्मा की मौत एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई थी। महिला को आपरेशन होना था। इसके लिए महिला को निजी अस्पताल बुला लिया गया था। देर रात महिला को टांडा रैफर कर दिया गया। टांडा मेडिकल कालेज के गेट पर छोड़ने के बाद निजी अस्पताल की गाड़ी तुरंत वापस लौट गई। जब परिजन महिला को अस्पताल में लेकर गए तो पता चला कि इसकी मौत हो चुकी है। परिजनों ने आशंका जताई कि मौत निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है। महिला का पूरा इलाज इसी अस्पताल से चल रहा था। अस्पताल के डाक्टरों ने ही आपरेशन की तिथि तय की थी। बाद में अचानक महिला की मौत कैसे हो गई। इसके खिलाफ परिजनों ने काफी हंगामा किया था। महिला के शव को एनएच पर रखकर चक्का जाम किया गया। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ग्रामीण उपायुक्त से भी मिल चुके हैं। मामले की पूरी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम लगाई गई थी। तीन सप्ताह की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट को बुधवार को प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App