आढ़तियों को लूटने वाला महाराष्ट्र से धरा

एक करोड़ 32 लाख रुपए के सेब खरीद अधूरी पेमेंट कर भागा था आरोपी, एसआईटी ने किया गिरफ्तार

सोलन  – सेब सीजन के दौरान आढ़तियों को चूना लगाने वाले शातिर को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद शातिर को सोलन लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। गौर रहे कि शातिरों ने सेब सीजन के दौरान सोलन सब्जी मंडी स्थित शॉप नंबर-60 के आढ़तियों से करीब एक करोड़ 32 लाख रुपए के सेब खरीदे थे। हालांकि शातिरों ने इनमें से कुछ पैसे तो आढ़तियों को दे दिए, लेकिन अभी भी 80 लाख रुपए की राशि लेना शेष है। बार-बार आनाकानी करने के बाद आढ़तियों ने इसकी शिकायत एसआईटी को दी। एसआईटी ने पूरी मुस्तैदी से कार्य करते हुए अक्तूबर में दो कथित व्यापारियों को मालेगांव महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। इनमें से एक ने आढ़तियों के पूरे पैसे दे दिए, जबकि एक शातिर अभी भी ज्यूडिशियल कस्टडी में है। इस बार एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर की पहचान मोहम्मद यूसुफ के रूप में की गई है। यह इस शातिर गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसी के कहने पर गैंग देश के कोने-कोने में सीजन के समय ही चूना लगाती है। एसआईटी पूछताछ में इस बात का भी पता चला है कि शातिर मोहम्मद यूसुफ के खिलाफ सोलापुर महाराष्ट्र में भी ठगी का केस चल रहा है। वहां भी इसने किसी व्यापारी से काजू खरीदे थे, लेकिन पैसे नहीं चुकाए। बड़ी बात यह है कि शातिर को महाराष्ट्र पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई, जबकि एसआईटी ने उसे धर-दबोचा, जो कि एक बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसी मामले में एसआईटी को एक अन्य शातिर की अभी भी तलाश है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। एएसपी एवं एसआईटी प्रमुख वीरेंद्र कालिया ने खबर की पुष्टि की है।