आफिस में हिंदी में काम को दें बढ़ावा

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति डलहौजी की बैठक में बोले प्रवेश कुमार जैन

चंबा-भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा जिला चंबा में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति डलहौजी की दूसरी छमाही की बैठक  का आयोजन किया गया। एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन खैरी हुई बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक  (प्रभारी) एम अननता ने की। प्रवेश कुमार जैन ने महाप्रबंधक (सिविल) एवं केके सिंह चिकित्सा सेवा ने अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी सदस्य कार्यालयों में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही कार्मिकों में हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की भी बात कही। बैठक में चंबा में स्थापित केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के लिए विभिन्न मदों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, डलहौजी के सदस्य सचिव देश राज ने पावर प्लांट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजभाषा के कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी। जिसमें मुख्य रूप से नराकास का गठन, उद्देश्य, संचालन, तिमाही प्रगति रिपोर्ट, राजभाषा पत्रिका हिम भाषा का प्रकाशन, नराकास स्तर पर हिंदी कार्यशालाओं और काव्य संगोष्ठी सहित राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3 (3) का अनुपालन सुनिश्चित करने संबंधी महत्त्वपूर्ण मदों पर चर्चा की। बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय एनएचपीसी बनीखेत, चमेरा पावर स्टेशन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सुरंगानी, जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल, वायु सेना स्टेशन डलहौजी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, यूको बैंक, केंद्रीय विद्यालय खैरी करियां, बनीखेत डलहौजी के बैंकों, पावर स्टेशन एवं सेंटर स्कूलों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App