आरके इंटरनेशनल स्कूल चमका

By: Nov 19th, 2019 12:26 am

नबाही –भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान विज्ञान दर्शन के तहत इनोवेशन और नए आइडियाज में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व विवि के इंटर डिपार्टमेंट इनोवेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैरियर प्वाइंट विवि हमीरपुर में दो दिवसीय तकनीकी व सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो. केएस वर्मा ने किया, जिसमें सांस्कृतिक हिमाचली नाटी, भांगड़ा, सोलो डांस, लाइव मॉडल, काव्य संगोष्ठी, कॉमेडी, रॉक बैंड आदि पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।  प्रतियोगिता में  लगभग 12 स्कूलों ने भाग लिया, जिनमंे लाइव मॉडल में प्रथम स्थान पर रहे आरके इंटरनेशनल स्कूल को 5000 रुपए इनाम दिया गया। आरके इंटरनेशनल स्कूल नबाही के अध्यापक प्रशांत ठाकुर को अनंत 2019 इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया। अनंत उत्सव के समन्वयक सुशील चौहान ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता में इस स्कूल के प्रथम स्थान पर रहे छात्रों अंशिका, प्रगति, सौरव व अखिल ने अपने लाइव मॉडल स्मार्ट सिटी के बारे में बताया कि इन मॉडल से यातायात नियमों, सड़कों व प्लास्टिक की कोयले के मिश्रण, इमारतों पर सोलर पैनल और पीसो टाइल्स पर चलने से बिजली पैदा होगी। बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य एसके शर्मा ने बच्चों, अध्यापकों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App