आर्यन स्कूल में होनहारों पर बरसे इनाम

 सालाना समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने किए सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम सजे

शिमला –बचपन से ही संस्कार और पढा़ई को बल देने से ही बचपन एक परिपक्व नागरिक के रूप में परिवर्तित  हो सकता है। बच्चों को बचपन से ही भारत की समृद्ध संस्कृति से परिचित करवाना होगा जिससे वो न एक बेहतर नागरिक बने बल्कि समाज के भी एक प्रभावी योगदान देने में एकल हो सके। यह बात बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक (लोक संर्पक) अनुराग पराशर ने शिमला जिला के शिलारू क्षेत्र के क्यारा में आर्यन पब्लिक स्कूल क्यारा के बच्चों और अभिभावकों को स्कूल के वार्षिक उत्सव में संबोधित करते हुए दी। उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के हर बच्चे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सही परवरिश के लिए और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए अभिभावक और अध्यापकों को एक साथ काम करना होगा।  इस अवसर पर सुरेश शर्मा गैस्ट ऑॅॅफ ऑनर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अर्पित शर्मा को स्टुडेट ऑफ दी ईयर और श्रेष्ठ नर्तक अनुज, और श्रेष्ठ खिलाडी़ गौरव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें न केवल अग्रेजी, हिन्दी व साथ में पहाडी़ और संस्कृत भाषा का सुन्दर प्रयोग किया गया। कृतिका के नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर कौशल्या शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी और कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने सराहनीय तरीके से किया। स्कूल के प्रिंसिपल सीता राम शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।