आलोक भारती के मेधावी सम्मानित

स्कूल के सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एडीसी ने बढ़ाया हौसला

कोटली –आलोक भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने शिरकत की। छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ शारीरिक श्रम की विशेष आवश्यकता है। किसी भी कार्य के लिए स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार कोटली जसपाल ने कहा कि युवाओं में हमेशा कुछ अच्छा करने की क्षमता होनी चाहिए। समारोह मंे स्कूल के मेधावी छात्र सुनील कुमार, धर्मेंद्र, वनिका, अंकिता,  निकेटर चेतन  ने स्कूल से जमा दो की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद पीएमटीए नीट जैसे टेस्ट पास करके एमबीबीएसए आईआईटी व अन्य संस्थानों में प्रवेश पाया है ,उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेलकूद में कमलेश, गौरव, विजय और अच्छे अंको में पास होने वालों में जमा दो व एक और अन्य में लता, जतिन, जैमिनी, कुलदीप, संजना, अक्षय, वैभव, अतुल, अदिति, निहारिका, बृजेश, गौरव, आनवी सहित अन्य छात्रों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। समारोह के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सबका मन मोह लिया। इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसीपल विक्रम ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिसिंह ठाकुर सहित लोग भी उपस्थित रहे।